Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो आयेंगे भारत के दौरे पर

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो आयेंगे भारत के दौरे पर

नई दिल्ली 21 सितम्बर।संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस पहली अक्‍तूबर से चार दिन की यात्रा पर भारत आएंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार उनके साथ 6 सदस्‍यों का  शिष्‍टमंडल भी आयेगा। वे 02 अक्टूबर को महात्‍मा गांधी की जयंती पर राष्‍ट्रपति भवन सांस्‍कृतिक केंद्र में आयोजित महात्‍मा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता सम्‍मेलन में भाग लेंगे।

यह कार्यक्रम महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती और स्‍वच्‍छ भारत मिशन के चार वर्ष पूरे होने के सिलसिले में आयोजित किया गया है। श्री गुतरेस उसी दिन  दिल्‍ली में अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन की पहली असेंबली, इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन के ऊर्जा मंत्रियों के सम्‍मेलन में भी हिस्‍सा लेंगे।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे तथा विदेश मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता भी करेंगे।