छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बार फिर सम्मान मिला है। बलौदाबाजार भाटापारा जिला अस्पताल को एक बार फिर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिला है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल स्टाफ को बधाई और शुभकानायें दी है। इस अस्पताल में दी जा रही सेवाओं का तीन दिवसीय परीक्षण राष्ट्रीय स्तर से आई जांच टीम ने किया था।
इस टीम में भुवनेश्वर से डॉ. सुब्रज्योति राव, लखनऊ से डॉ. रूपेंद्र कुमार और दिल्ली से ऋतु नायर सम्मिलित रहे। जिन्होंने अस्पताल के 15 विभागों का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया और मॉर्किंग की। परीक्षण के बाद अंतिम रूप से जिला अस्पताल उक्त मानकों पर खरा उतरा और प्रमाण पत्र जारी हुआ। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र जिसे एनक्यूएएस भी कहा जाता है। अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता जाँचने की भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से शुरू की गई मूल्यांकन व्यवस्था है।
जिला अस्पताल में एनक्यूएएस के अंतर्गत परीक्षण के लिए 15 विभागों जैसे-आई पी डी,ओपीडी,आपातकाल, मैटरनिटी,लेबर,फार्मेसी,ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी,लैब,ओटी,एसएनसीयू आदि के 8 क्षेत्रों की जांच की गई। इनमें सर्विस व्यवस्था मरीज के अधिकार, इनपुट,सपोर्ट सर्विस,क्लीनिकल सर्विस संक्रमण नियंत्रण तथा आउटकम जैसे क्षेत्र शामिल हैं। जिला अस्पताल को एन क्यू ए एस के साथ-साथ लक्ष्य प्राप्ति का भी प्रमाण पत्र हासिल हुआ है, जो मातृ और शिशु स्वास्थ्य हेतु निर्धारित है। सीएमएचओ के अनुसार, निरीक्षण के लिए आई टीम ने अस्पताल के कुछ विभाग जैसे विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू),पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) और आपातकालीन को सबसे अधिक सराहा है। जिला अस्पताल को इससे पूर्व भी इसके लिये यह प्रमाण पत्र मिल चुका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India