Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर,एक नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर,एक नक्सली गिरफ्तार

(फाइल फोटो)

सुकमा 03 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में  सर्चिंग पर निकले जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला फूलबगड़ी थाना क्षेत्र का है,जहां मर्कागुड़ा और मुलेर के जंगलों में मुठभेड़ हुई जिसमें तीन माओवादी ढेर हो गए। मृत नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से 315 बोर पिस्टल, 4 भरमार, एक पाइप बम और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार सुबह जवान जंगल में सर्चिंग पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायरिंग करना शुरु कर दिया।जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की। मारे गए नक्सलियों में से दो की शिनाख्त हो गई है।