Thursday , December 5 2024
Home / MainSlide / चिटफंड कंपनियों से 17,385 निवेशकों को वापस कराई गई 11.21 करोड़़ रूपए

चिटफंड कंपनियों से 17,385 निवेशकों को वापस कराई गई 11.21 करोड़़ रूपए

रायपुर, 07 फरवरी।छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा निवेशकों से धन जमा करवाकर उन्हे बाद में धनराशि देने में हीलाहवाली कर रही चिटफंड कंपनियों से 17,385 निवेशकों को 11.21 करोड़़ रूपए वापस कराई गई हैं।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू देवारा आज आहूत विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी गई।मंत्री ने बैठक में पटनायक कमेटी अंतर्गत आदिवासियों की रिहाई, चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई, राजनीतिक व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की वापसी तथा प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्री ने बैठक में अनियमित वित्तीय कंपनियों (चिटफंड) के विरूद्ध कार्यवाही की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही कर अब तक 17,385 निवेशकों को लगभग 11 करोड़ 21 लाख रूपए लौटाई गयी है।

बैठक में श्री साहू ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ जवानों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ जवानों को आवश्यक सामाग्री एवं अन्य सुविधाएं (जैसे-बुलेट प्रूफ जैकेट, मच्छरदानी, स्वच्छ जल) उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में नक्सली घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आई है। विगत तीन वर्षों में लगभग 1,199 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर सामाज के मुख्य धारा में जुड़ गये है।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बस्तर रेंज के स्थानीय युवाओं के भर्ती के लिए बस्तर फाईटर अंतर्गत 2800 पद, रिक्त उप निरीक्षक संवर्ग के 975 पद एवं महिला नगर सैनिकों की रिक्त पदों के लिए भर्ती की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में गांजा-तस्करी सहित अन्य सभी अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चेकपोस्ट स्थापित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। रायपुर जिले के गोढ़ी में प्रस्तावित नवीन केन्द्रीय जेल निर्माण के लिए जोर-शोर से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग की आय बढ़ाने हेतु नवीन पेट्रोल पंप, ड्राईकेंटीन की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।