बलरामपुर रामानुजगंज सनवाल क्षेत्र के प्रखर आदिवासी युवा नेता जनपद सदस्य मुंद्रिका सिंह को जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर कलेक्टर के द्वारा शासकीय महाविद्यालय रामचंद्रपुर का जन भागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ग्राम इंद्रवतीपुर के रहने वाले मुद्रिका सिंह शुरू से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते रहे है। भारतीय जनता युवा मोर्चा में उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सनवाल बनवाया गया था।
वहीं भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री फिर कार्यवाहक अध्यक्ष का भी दायित्व संभाल चुके है। संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए उन्हें भाजपा का मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान में भाजपा का जिला मंत्री बनाया गया है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम का आभार माना।
सबसे कम उम्र में बने थे सरपंच
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में सबसे कम उम्र में सरपंच बनने का मुद्रिका सिंह का रिकॉर्ड है। बहुत कम उम्र से राजनीति की शुरुआत एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने के कारण मात्र 21 साल की उम्र में सन 2010 में मुद्रिका सिंह इंद्रावतीपुर के सरपंच बने थे। जिनके अच्छे कार्यकाल की प्रशंसा आज भी ग्रामवासी करते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India