Tuesday , September 10 2024
Home / बाजार / तिमाही के नतीजों के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज 4% लुढ़के

तिमाही के नतीजों के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज 4% लुढ़के

टू व्हीलर बनाने वाली देश और दुनिया की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने पहली तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी शेयर में आज करीब 4% की गिरावट देखने को मिल रही है। हीरो मोटो कॉर्प का शेयर 3.94% की गिरावट के साथ 5,062 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

तिमाही नतीजों से पहले कल मंगलवार को भी कंपनी के शेयर में 1.55% गिरावट रही थी। कंपनी का शेयर बीते एक महीने में 10% गिरा है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 5% की तेजी रही।
वहीं बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 67.80% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.01 लाख करोड़ रुपए है। कंपनी ने एक दिन पहले अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 36% बढ़ा
हीरो मोटो कॉर्प को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,122.63 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 36.12% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 824.72 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के संचालन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 10,143.73 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 15.69% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 8,767.27 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

हीरो मोटोकॉर्प की टोटल इनकम 15.42% बढ़ी
अप्रैल-जून तिमाही में हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड की टोटल इनकम सालाना आधार पर 15.42% बढ़कर 10,375.44 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 8,989.44 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 8,881.99 करोड़ रुपए रहा।