Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छह करोड़ से अधिक लोगों ने किया आयकर रिटर्न दाखिल

छह करोड़ से अधिक लोगों ने किया आयकर रिटर्न दाखिल

नई दिल्ली 15 नवम्बर।केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) के अध्यक्ष सुशील चन्द्र ने कहा है कि इस साल अब तक छह करोड़ से अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 54 प्रतिशत अधिक है।

श्री चन्द्र ने कल यहां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सी.बी.डी.टी. मंडप का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान प्रत्यक्ष करदाताओं की संख्या बढ़कर छह करोड़ 85 लाख हो गई।

उन्होने बताया कि नोटबंदी से देश का कर-आधार बढ़ाने में मदद मिली है।