Wednesday , December 4 2024
Home / खास ख़बर / पुलवामा पुलिस लाइन्स में जारी कार्रवाई में एक आतंकी और गया मारा

पुलवामा पुलिस लाइन्स में जारी कार्रवाई में एक आतंकी और गया मारा

श्रीनगर 27 अगस्त।जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिला पुलिस लाइन्स में जारी कार्रवाई में एक और आतंकवादी मारा गया है।इन्हे मिलाकर इस हमले में शामिल तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए है।उनकी शिनाख्त अभी नही हो सकी है।आतंकवादियों ने कल तड़के आत्मघाती हमला किया था। भारी गोलीबारी के दौरान आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार जवान और चार, जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मी थे।

पुलवामा जिले की पुलिस लाइन्स के उच्च सुरक्षा क्षेत्र की आवासीय इकाइयों में रह रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जवानों के मारे जाने की कड़ी निंदा की है।