उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और इस बात पर जोर दिया कि यह दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों का उत्सव है जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की आधारशिला हैं।
धनखड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ’78वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! यह महत्वपूर्ण दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों का उत्सव है, जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का आधार बने हुए हैं, जो दुनिया में सबसे बड़ा है। आइए हम एक राष्ट्र के रूप में अपनी सामूहिक यात्रा पर विचार करें और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें।’
उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में देशवासियों से स्वतंत्रता आंदोलन द्वारा स्थापित उच्च मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने का आह्वान किया।
‘आज का दिन निस्वार्थ बलिदान की याद दिलाता है’
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं सभी नागरिकों को हमारे 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह महत्वपूर्ण दिन उन अनगिनत नायकों के अदम्य साहस और निस्वार्थ बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने संप्रभु भारत की नींव रखी। आइए हम अपने स्वतंत्रता आंदोलन द्वारा बनाए गए उच्च मूल्यों के प्रति खुद को प्रतिबद्ध करें।’
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					