Thursday , September 18 2025

आंध्रप्रदेश में सड़क दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत

तिरुपति 20 मई।आंध्रप्रदेश में तिरुपति के पास ममंडरू में आज एक सड़क दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक ही परिवार के दस सदस्यों को लेकर जा रहा एक वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी से टकरा गया।

ये तीर्थयात्री करनूल जिले के कोरटामड्डी के निवासी थे जो तिरुमाला में वेंकटेश मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।