Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / पाकिस्तान के हबीब बैंक को न्यूयार्क में शाखा बंद करने का आदेश

पाकिस्तान के हबीब बैंक को न्यूयार्क में शाखा बंद करने का आदेश

वाशिंगटन 08सितम्बर।अमरीकी बैंकिंग विनियामक ने पाकिस्तान के हबीब बैंक को न्यूयॉर्क स्थित अपनी शाखा बंद करने का आदेश दिया है।पाकिस्तान के सबसे बड़े बैंक की यह शाखा न्यूयार्क में लगभग 40 वर्षों से काम कर रही है।

बैंकिंग विनियामक ने कहा है कि हबीब बैंक आतंकवादियों को धन मुहैया कराने और मनी लॉंड्रिंग मुद्दे पर बार-बार के निर्देशों के बावजूद ध्यान नहीं दे रहा है। बैंक पर 22 करोड़ 50 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

हबीब बैंक को वर्ष 2006 में अवैध लेनदेन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया था लेकिन यह निर्देशों का पालन करने में नाकाम रहा।