Friday , October 31 2025

कांग्रेस की लोकप्रियता से बार-बार छत्तीसगढ़ आना पड़ रहा है शाह को – नेताम

रायपुर 04 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी  नेताम ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बार-बार दौरा इस बात को साबित करता है कि वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लोकप्रियता से डर गए हैं।

सुश्री  नेताम ने आज यहां जारी बयान में कहा कि श्री शाह के बार-बार के दौरे में स्वागत इत्यादि में करोड़ों रुपए का खर्च भाजपा सरकार करती है। यह सब जनता की खून पसीने की कमाई है जिसे इन लोग ऐसी ही बर्बाद कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा महिलाएं दुखी है। सबसे ज्यादा असुरक्षित राज्य छत्तीसगढ़ बन गया है।

उन्होने आरोप लगाया कि शाह के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के लिए भाजपा वाले एड़ी चोटी के जोर लगा रहे हैं। मितानिन, सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दबाव बनाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के लिए। भाजपा सरकार एक हिटलरशाही शासन चला रही है।पहले भी ऐसा हो चुका है भाजपा के कार्यक्रम में यदि महिलाएं काला कपड़ा, काला साड़ी, काला मौजा इत्यादि पहनकर के जाती है तो उनके कपड़े  तक उतरवा देते हैं।