Friday , September 19 2025

पंकज और आदित्य ने विश्व टीम स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता

मांडले(म्‍यांमा)25 सितम्बर।पंकज आडवाणी और आदित्‍य मेहरा की जोड़ी ने विश्‍व टीम स्‍नूकर चैम्‍पियनशिप का खिताब जीत लिया है।

फाइनल में पंकज और आदित्‍य ने थाइलैंड की दूसरे नम्‍बर की टीम को पराजित किया। पंकज आडवाणी का यह 23वां स्‍वर्ण पदक है।

आदित्‍य मेहरा का यह अब तक का पहला स्‍वर्ण पदक है।