Saturday , December 28 2024
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: प्रत्येक रेंज के आईजी शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनेंगे

छत्तीसगढ़: प्रत्येक रेंज के आईजी शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनेंगे

छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल से अब शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निराकरण किया जाएगा। हर महीने के दूसरे बुधवार को प्रत्येक रेंज के आईजी शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी उन वीर सैनिकों के परिवार के सदस्य हैं, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। आपका यह त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सरकार ने निर्णय लिया है कि हर महीने के दूसरे बुधवार को प्रत्येक रेंज के आईजी शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके साथ ही डीजीपी से भी उसी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की जा सकेगी।

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि सभी शहीद परिवारों का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। जिन परिवारों को शिक्षा के लिए 25 हजार रुपये की राशि नहीं मिली है, उनका भी शीघ्र निराकरण किया जाएगा। सभी शहीदों के स्मारक बनाए जाएंगे। इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। अनुकम्पा नियुक्ति और अन्य सुविधाओं को भी नियमित किया जा रहा है। आने वाले समय में समूचा बस्तर शांत होगा और विकास की ऊंचाइयों को छूएगा। इस विकास की नींव आपके परिवारों के योगदान पर आधारित होगी।

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने अमर वाटिका में अमर जवान स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किए। परिसर में नक्सल पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और उनको तिरंगा वितरण किया। परिसर में शहीद जवानों के नाम पट्टिका का अवलोकन करते हुए, परिजनों को पौध वितरण भी किए।