रायपुर 05 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राज्य में आज के कार्यक्रम को असफल करार देते हुए उनको खुश करने के लिए सरकारी खजाने और तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि श्री शाह के कार्यक्रम के लिये भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश को और खासकर दुर्ग नगर निगम, भिलाई नगर निगम और चरौदा नगर निगम के पूरे अमले को झोंक दिया। दुर्ग-भिलाई-चरौदा- कुम्हारी के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में श्री शाह के दौरे के कारण अवकाश कर शिक्षकों और छात्रों को अमितशाह के कार्यक्रम में आने को मजबूर किया गया। स्कूली बसों का भीड़ ढोने में दुरूपयोग किया गया।
उन्होने कहा कि दुर्ग संभाग में सभी सरकारी शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपनी कार्यक्रम स्थल की सेल्फी वाट्सग्रुप में शेयर करने निर्देशित किया। परिवहन विभाग ने बस मालिको पर दबाव बनाकर श्री शाह के कार्यक्रम के लिये हजारों गाड़ियों की व्यवस्था किया।