Friday , March 14 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एएसआई शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एएसआई शहीद

(फाइल फोटो)

सुकमा 21 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए।सीआरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे कि पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियो ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।

सीआरपीएफ जवानों के भी जवाबी गोलीबारी की,जिसके बाद नक्सली जंगलों में भाग गए।शहीद का शव उनके गृह जिले उत्तरप्रदेश के अमेठी रवाना कर दिया गया है।