Tuesday , November 25 2025

स्वास्थ्य मंत्री ने राजधानी के अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

रायपुर, 22 अगस्त।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सुबह राजधानी के कई अस्पतालों में औचक निरीक्षण किया।

  श्री जायसवाल ने सबसे पहले मेडिकल कालेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।श्री जायसवाल ने यहां  मरीजों से बात की उन्हें मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। श्री जायसवाल ने इसके बाद रायपुर पंडरी जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण कर यहां भर्ती मरीजों से उनका हाल चाल जाना और उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओ की जानकारी लेकर अन्य आवश्यक सुधारो के लिए सी एम एच ओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  श्री जायसवाल ने इस दौरान मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल पुलिस लाइन टिकरापारा का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओ की जानकारी लेकर व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।