जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान विस्थापित कश्मीरी दिल्ली में भी वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में चार विशेष मतदान केंद्र बनाए हैं। घाटी से पलायन करने वालों को मतदान की सुविधा देने के लिए आयोग ने कुल 24 केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से 19 जम्मू में और एक उधमपुर में है।
आयोग लोकसभा चुनाव के दौरान ही ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कश्मीरी विस्थापितों और जम्मू और उधमपुर में रहने वाले प्रवासी मतदाताओं के लिए फॉर्म-एम भरने की अनिवार्यता खत्म कर चुका है।
इसी क्रम में विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू और शिविरों में रहने वाले मतदाताओं को मतदान करने की सुविधा देने के लिए उन्हें जम्मू और उधमपुर में उनके संबंधित मतदान केंद्रों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जम्मू और उधमपुर में रहने वाले प्रवासी मतदाताओं को संबंधित विशेष मतदान केंद्र से जोड़ने वाली सूची जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी।