भुवनेश्वर 10 अक्टूबर।बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान तितली के ओडिसा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने के साथ ही तटवर्ती क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई है।
मौसम विभाग ने बहुत भारी वर्षा होने की आशंका व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।ओडिसा के तटवर्ती इलाकों में 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और इनके और तेज होकर 125 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाने की आशंका है। ओडिसा सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
ओडिसा सरकार ने तूफान से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। सरकार ने गजपति, गंजाम, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र आज से बंद रखने के आदेश दिए हैं।सरकार ने 15 जिलों के जिलाधीशों को सतर्क रहने और स्थिति से निपटने के हरसंभव उपाय करने को कहा है।
विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बचाव कार्यों में मदद के लिए तीन सौ मोटर नौकाओं की व्यवस्था की गई है। आठ सौ उन्यासी तूफान और बाढ़ राहत केंद्र तैयार रखे गए हैं।