नई दिल्ली 26 अगस्त।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि वामपंथी उग्रवाद का नए भारत के विचार में कोई स्थान नहीं है।
श्री शाह ने आज यहां वामपंथी उग्रवाद पर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि जो लोग लोकतंत्र को हिंसा द्वारा नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे,भारत उनके खिलाफ लगातार संघर्ष जारी रखेगा।गृहमंत्री ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद लोकतंत्र के विचार के खिलाफ है और सरकार इसे जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वामपंथी उग्रवाद और हिंसा के खिलाफ सुरक्षा बलों की सफलता की चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इस तरह के उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या में कमी आई है और वहां हिंसा की घटनाएं भी कम हुई हैं।