Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ पुलिस हाइवे पेट्रोलिंग को और बनायेंगी प्रभावी

छत्तीसगढ़ पुलिस हाइवे पेट्रोलिंग को और बनायेंगी प्रभावी

रायपुर 11 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाइवे पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने की निर्णय लिया है।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में संचालित हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के प्रभारी अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक में हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं हाइवे पेट्रोलिंग को मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से और प्रभावी तथा यातायात सुदृढ़ बनाए जाने के लिए भविष्य के प्रयासों, उपायों एवं आवश्यकता के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में महानिरीक्षक श्री मीणा ने अनाधिकृत वाहनों की पार्किंग को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोलिंग के प्रभारी पुलिस अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के दुर्घटना संभावित क्षेत्र या स्थानों पर आवश्यक उपाय (सहायक मार्ग में स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रीप, साइन बोर्ड, अनाधिकृत रोड कटिंग, सड़क पर गड्ढे, सोल्डर वर्क, प्रकाश व्यवस्था, अंधे मोड़ों पर बेहतर दृश्यता के लिए झाड़ियों की कटाई आदि के  निर्देश दिए।