Monday , September 9 2024
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पहुंचे ब्रुनेई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पहुंचे ब्रुनेई

नई दिल्ली 03 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा के पहले चरण में आज दोपहर बाद ब्रुनेई के बंदर सेरी बेगवान पहुंचे।

    ब्रुनेई के युवराज और प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्‍ठ मंत्री हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनकी अगवानी की। प्रवासी भारतीयों ने भी श्री मोदी का भव्‍य स्‍वागत किया। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की यह पहली यात्रा है। श्री मोदी की यह यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

     श्री मोदी ने भारतीय उच्‍चायोग के नये चांसरी भवन का लोकार्पण किया।चांसरी के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने उपस्थित भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी की। उन्होंने दोनों देशों के बीच एक जीवंत सेतु और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनके योगदान की सराहना की।ब्रुनेई में भारतीयों के आगमन का पहला चरण 1920 के दशक में तेल की खोज के साथ शुरू हुआ।  

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि श्री मोदी कल ब्रुनेई के सुलतान हाजी हसनल बोलकिया के साथ बातचीत करेंगे।