नई दिल्ली 13 फरवरी।देश में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण आज से आरंभ हो गया।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि यह दूसरी खुराक उऩ लाभार्थियों को लगाई जा रही है, जिन्हें टीकाकरण अभियान की शुरुआत के दिन 16 जनवरी को टीका लगाया गया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि दूसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डॉ.गुलेरिया ने बताया जिन लोगों को पहला टीका लगा था उनकी अब दूसरे टीके की बारी है तो वो अपनी सुविधानुसार सब आएं और अपना दूसरा टीका लगाएं। इसीसे उनको फिर पूरी तरह से इम्यूनिटी मिलेगी। मैं सब लोगों को यही कहूंगा कि आप आगे आएं अपनी वैक्सीन लगाएं, चाहें आपका पहला टीका हो या दूसरा टीका हो। सब आगे आकर लगाएं। इसीसे हम फिर कोविड से निकल पाएंगे।
इस बीच देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 97.32 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11 हजार 395 कोविड मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोविड से स्वस्थ लोगों की संख्या एक करोड़ 6 लाख 625 हो गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India