Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकी से दो कार्बाइन राइफलें छीनी

आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकी से दो कार्बाइन राइफलें छीनी

श्रीनगर 15 अक्टूबर।जम्मू कश्मीर के बड़गाम ज़िले में कल रात जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकवादियों ने एक पूर्व पुलिस अधिकारी की सुरक्षा चौकी से दो कार्बाइन राइफलें छीन लीं।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वचालित हथियारों से लैस आतंकवादियों के गिरोह ने वाथूरा गोपालपोरा चाडूरा इलाके में एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के  निवास के बाहर बनी चौकी पर हमला किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है।

राज्‍य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। उन्होने बताया कि..ये इंसीडेंट एक रात का है जहां पर बड़गाम के एरिया में पड़ता है।जहां पर कुछ मिलिटेंट ने कोई पुलिस के लोग एक-दो तैनात थे, उनके हथियार एक-दो लिये हैं।ये हमारी सर्च पार्टी रात से ऑन है और जल्‍द ही हम उनको रिकवर कर लेंगे..।

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और बाद में सोशल मीडिया साइट्स पर लूटी गई राइफलों के चित्र प्रसारित किये हैं।