नई दिल्ली 05 जनवरी।देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन के 2135 मामलों का पता चला है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में से 828 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी देश में ओमिक्रॉन के एक हजार 306 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653, दिल्ली में 464 और केरल में 185 मामले दर्ज किए गए हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं।
उन्होने देश में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि कुल वयस्क आबादी के 90.8प्रतिशत लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 65.9प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दे दी गई है।उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष तक की आयु के 7 करोड़ 40 लाख किशोरों को टीकाकरण की आवश्यकता है और तीन जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक इस आयु वर्ग के बच्चों को एक करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India