वंदे भारत से यात्रा करने की चाहत रखने वाले ध्यान दें। जल्द ही भारतीय रेल बिहार वासियों के नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने जा रही है। इसको लेकर रेलवे लगातार तैयारी कर रहा है। यह ट्रेनें गया से हावड़ा, पटना से टाटा और बनारस-देवघर के बीच चलेंगी। आगामी 15 सितंबर को इन ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री ऑनलाइन इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गया, नवादा के रास्ते चलाई जाएगी वंदे भारत
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल से हावड़ा गया वंदे भारत का संचालन आसनसोल, धनबाद, कोडरमा रूट से होगा। इसी तरह पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में नई टाटानगर और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस मूरी, बोकारा, गया रूट से होगा। वहीं वाराणसी देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, नवादा के रास्ते चलाई जाएगी।
तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो जाएगी
पूर्व मध्य रेलवे केे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तेज गति से आवागमन का लाभ मिलेगा। 15 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर देवघर से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत का स्वागत किया जाएगा। साथ ही यहां से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया जाएगा। इसी तरह गया से वंदे भारत को हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। वाराणसी-देवघर वंदे भारत के संचालन के साथ पीडीडीयू जंक्शन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो जाएगी। इस समय पटना-गोमती नगर और रांची-वाराणसी वंदे भारत पीडीडीयू जंक्शन से होकर चल रही हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India