
नई दिल्ली 12 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर अपनी कार्रवाई रोकी नहीं, बल्कि स्थगित की है।
श्री मोदी ने आज शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है कि आतंक को कतई बर्दाशत नहीं करने की नीति बेहतर दुनिया की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आंतक पर केवल अपनी शर्तो पर बात करेगा।उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है।ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है।
उन्होने सशस्त्र बलों को सलाम करते हुए कहा कि देश की सेना को आतंकियों को मिटाने के लिए खुली छूट दी गई। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। श्री मोदी ने देश की हर बेटी को यह पराक्रम समर्पित किया है।उन्होने कहा कि आतंकी हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने का अर्थ अच्छी तरह से समझ गए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत ने आतंक के मुख्यालय को मिट्टी में मिला दिया। भारतीय सेना ने सौ से अधिक दुर्दांत आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान इस कार्रवाई से घोर निराशा में है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को ऐसा जवाब मिलने की आशा नहीं थी। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
श्री मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला देश सौहार्द्र बिगाडने का प्रयास था। श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकियों के विरूद्ध कार्रवाई की जगह हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, इसके जवाब में उसे मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के हमलों को पूर तरह नाकाम कर दिया। श्री मोदी ने कहा कि जब देश एकजुट होता है तो फौलादी निर्णय लिए जाते हैं।
उन्होने कहा कि पाकिस्तान भारतीय कार्रवाई रोकने के लिए दुनियाभर में गुहार लगा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुहतोड जवाब दिया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि कोई भी देश भारत को परमाणु ताकत के नाम पर ब्लैकमेल नहीं कर सकता।
श्री मोदी ने विश्व समुदाए का आह्वान करते हुए कहा कि पाकिस्तान से बातचीत केवल आंतक और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर पर ही होगी। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर आतंक के प्रति हमारी कार्रवाई न्यू नॉर्मल है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उन लोगों से अलग नहीं देखा जाएगा जो उन्हें शरण और सुरक्षा प्रदान करते हैं।श्री मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं भी होने वाली आतंकी घटनाओं का कारण पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानों से ही निकलता है।