नई दिल्ली 18 मई।कई दिनों से कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद को लेकर चल रहा संशय समाप्त हो गया है।कांग्रेस आलाकमान ने विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिव कुमार को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की है।
पार्टी महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में श्री सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिव कुमार को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी दी।उन्होने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी एवं उनके निर्देश पर यह घोषणा कर रहे हैं।उन्होने बताया कि श्री शिवकुमार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का भी दायित्व संभालेंगे और वह इस पद पर 2024 लोकसभा चुनावों तक बने रहेंगे।
उन्होने बताया कि श्री सिद्धारमैया एवं श्री डी.के.शिवकुमार के साथ मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के साथ बेंगलुरू में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगे।उन्होने कहा कि लम्बे विचार विमर्श एवं आम सहमति बनाने की वजह से निर्णय लेने में देरी हुई।वहीं सूत्रों के अनुसार श्री शिवकुमार उप मुख्यमंत्री की पेशकश को मंजूर करने के मूड में नही थे और मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ गए थे।यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने तथा उनके निर्देश पर आखिरकार वह उप मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने को तैयार हो गए।
श्री शिवकुमार ने पार्टी के इस निर्णय को स्वीकारते हुए बाद में पत्रकारों से कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है।उन्होने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा,हम उसे स्वीकार करेंगे।