Wednesday , October 9 2024
Home / ब्रेकिंग न्यूज / पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा, सीएम योगी सहित सभी मंत्री होंगे शामिल

पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा, सीएम योगी सहित सभी मंत्री होंगे शामिल

भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी। इसके तहत नगर, गांव, चौपालों, सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे जो 2 अक्तूबर तक जारी रहेंगे। इस बाबत सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में सेवा पखवाड़ा की कार्यशालाएं होंगी। मंगलवार को अभियान के पहले दिन सीएम योगी, सभी मंत्री और पार्टी पदाधिकारी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा के प्रदेश संयोजक संजय राय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अभियान के राष्ट्रीय संयोजक के. लक्ष्मण ने वर्चुअल बैठक कर सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की योजना को साझा किया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी शामिल रहे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें सीएम योगी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा जनप्रतिनिध स्थानीय नागरिकों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर होंगे।

18 से 24 सितंबर तक मंडल स्तर पर विद्यालयों एवं अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। मंडल स्तर तक सेवा पखवाड़ा की टोलियां गठित की जा चुकी हैं। प्रदेश की 7 सदस्यीय टोली में प्रदेश संयोजक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, बसंत त्यागी, शिवभूषण सिंह, अर्चना मिश्रा तथा पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी को सदस्य बनाया गया है।