Sunday , January 11 2026

हरियाणा विधानसभा चुनाव : बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हरियाणा बसपा अध्यक्ष धर्म पाल तिगरा द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में चार नाम हैं। जगाधरी, अंसध नारायगढ़ और अटेली विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। वहीं हरबिलास सिंह एक दिन पहले ही JJP छोड़कर बसपा में आए थे। असंध से उम्मीदवार गोपाल राणा पानीपत के रहने वाले हैं। उन्होंने 2017 में बसपा जॉइन की थी।

गौरतलब है कि हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशलन लोक दल का गठबंधन है। वहीं सीट बंटवारे की बात करें तो 53 सीटें इनेलो को मिली हैं और 37 सीटों बसपा के खाते में आईं हैं।