Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / जनता कांग्रेस ने सात और उम्मीदवारों की सूची की जारी

जनता कांग्रेस ने सात और उम्मीदवारों की सूची की जारी

रायपुर 18 अक्टूबर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में आज सात और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

जनता कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अब्दल हमीद हयात ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में इन नामों की घोषणा की।पार्टी ने बसना सीट से त्रिलोचन नायक,आरंग सीट से संजय चेलक एवं राजिम सीट से रोहित साहू को उम्मीदवार बनाया है।

उन्होने बताया कि पार्टी ने चित्रकोट सीट से टंकेश्वर भारद्दाज,धरमजयगढ़ सीट से नवल राठिया, रामपुर सीट से फूलसिंह राठिया एवं सीतापुर सीट से मुन्ना टोप्पो को उम्मीदवार बनाया है।