Friday , September 19 2025

कर्नाटक में कुमारस्वामी कल विधानसभा में विश्वासमत करेंगे हासिल

बेंगलुरू 24मई।कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी कल विधानसभा में विश्वासमत हासिल करेंगे।

कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार बनाने वाले श्री कुमारस्वामी ने 222 में से 117 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है।सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद शुरू की जाएगी।कांग्रेस के रमेश कुमार और भाजपा के सुरेश कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे हैं।

राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोप्टेन स्पीकर  के. जी. बोपैया सदन की कार्यवाही दोपहर आरंभ करेंगे। जिसेक बाद अध्यक्ष का चयन होगा। जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार अध्यक्ष का स्थान ग्रहण करेंगे और बहुमत साबित करने का प्रक्रिया आरंभ होगी। कांग्रेस उम्मीदवार रमेश कुमार को कांग्रेस और जेडीएस का बहुमत प्राप्त होने की वजह से उनकी जीत निश्चित लगती है।

सदन में केवल भाजपा ही विरोधी दल होगा और बी. एच. येडियुरप्पा ही विपक्ष दल के नेता होंगे।