अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अगले महीने यूएई में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप में पुरुषों के समान बढ़ोतरी करने की घोषणा की। महिला टी-20 विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि 79.5 लाख डॉलर (लगभग 66 करोड़ रुपये) होगी, जो पिछले वर्ष खेले गए टूर्नामेंट की कुल राशि 24.5 लाख डॉलर की तुलना में 225 प्रतिशत ज्यादा है।
3 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
महिला टी-20 विश्व कप तीन से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। ICC के अनुसार, इस वर्ष हुए पुरुष टी-20 विश्व कप में चैंपियन भारतीय टीम को 24.5 लाख डालर (लगभग 20.37 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि मिली थी। यूएई में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप की विजेता टीम को 23.40 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया को पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप जीतने पर 10 लाख डालर (8.37 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि मिली थी। इस तरह इसमें 134 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। आईसीसी ने कहा कि अगले महीने होने वाला महिला टी-20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा, जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी जो इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में लिया गया निर्णय
यह निर्णय जुलाई 2023 में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में लिया गया जब आईसीसी बोर्ड ने अपने 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का निर्णय किया। इस तरह से क्रिकेट पहला प्रमुख खेल बन गया है जिसमें विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India