दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में खेल रहे हैं। डीविलियर्स ने अपनी गजब की फिटनेस का परिचय देते हुए एक रिले कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एबीडी ने इस मुकाबले में बल्ले से भी कमाल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस को इंडिया चैंपियंस पर डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 88 रन से जीत दिलाई। चलिए तो आपको बताते हैं कि डीविलियर्स ने फील्डिंग के दौरान क्या करिश्मा किया।
डीविलियर्स का हैरतअंगेज कारनामा
इमरान ताहिर पारी का आठवां ओवर कर रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर यूसुफ पठान ने वाइड लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट लगाया। एबी डीविलियर्स लांग ऑन से दौड़ते हुए गए और स्लाइड लगाकर गेंद लपकी। एबीडी को एहसास हुआ कि उनका शरीर बाउंड्री लाइन से टकरा सकता है।
ऐसे में उन्होंने अपने दिमाग का उपयोग किया और गेंद बाएं ओर हवा में उछाल दी। वहां मौजूद सारेल इरवी ने दाएं ओर डाइव लगाकर कैच पूरा किया। एबी डीविलियर्स की उम्र 41 हो चुकी है और उनकी गजब की फिटनेस ने साबित किया कि उम्र महज एक आंकड़ा हैं।
बल्ले से भी किया कमाल
यह मुकाबला पूरी तरह एबी डीविलियर्स के नाम रहा। फील्डिंग में करतब बाजी से पहले वो बल्ले से कोहराम मचा चुके थे। डीविलियर्स ने केवल 30 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने 203.33 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए।
एबी डीविलियर्स की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। फिर बारिश के कारण इंडिया चैंपियंस को 18.2 ओवर में 200 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। इंडिया चैंपियंस 18.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन बना सकी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस के आधार पर मुकाबला 88 रन से अपने नाम किया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					