Saturday , January 11 2025
Home / बाजार / तेल कंपनियों ने अपडेट किया पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने अपडेट किया पेट्रोल-डीजल के दाम

देश की तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) अपडेट करती है। अगर वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी आती है तो गाड़ीचालक को उम्मीद रहती है कि पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा। 

बता दें कि मार्च 2024 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। कुछ शहरों के फ्यूल की कीमतों में पैसे भर का बदलाव देखने को मिला है। क्योंकि, सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग होते हैं ऐसे में गाड़ीचालक को ताजा कीमत चेक करने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए।   

अगर आप एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हैं तो आपको जरूर जान लेना चाहिए कि किस शहर में फ्यल प्राइस कम है। तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह आज के लिए भी कीमतें जारी कर दी है। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर बिक रहा है। 

HPCL की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 21 September 2024)

महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)डीजल (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली94.7687.66
मुंबई103.4389.95
कोलकाता104.9391.75
चेन्नई100.7392.32

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

  • नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर