Friday , November 15 2024
Home / बाजार /  रविवार के लिए जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, नोएडा से सस्ता मिल रहा है दिल्ली में फ्यूल

 रविवार के लिए जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, नोएडा से सस्ता मिल रहा है दिल्ली में फ्यूल

वर्ष 2017 से रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते हैं। तेल की कीमतों को अपडेट करने की जिम्मेदारी देश की मुख्य तेल कंपनियों की होती है। सभी कंपनियां तेल की कीमतों को अपडेट करके नई कीमतें अपनी वेबसाइट और ऐप पर जारी कर देती है।

सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं। इसके अलावा रोजाना फ्यूल प्राइस अपडेट होते हैं। ऐसे में गाड़ीचालक को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवाएं। अगर गाड़ीचालक एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल कर रहा है तो ऐसे में उसे जरूर जान लेना चाहिए कि पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price) क्या है।

HPCL ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर 22 सितंबर (रविवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट (Petrol-Diesel Price on 22 September 2024) कर दिया है। आइए, आज के लेटेस्ट रेट जानते हैं।

मेट्रोसिटी में पेट्रोल- डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)डीजल (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली94.7687.66
मुंबई103.4389.95
कोलकाता104.9391.75
चेन्नई100.7392.32

देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)डीजल(रुपये प्रति लीटर)
पटना105.1692.03
जयपुर104.8690.34
हैदराबाद107.3995.63
गुरुग्राम95.1988.05
बेंगलुरु102.8488.92
चंडीगढ़94.2282.38
नोएडा94.8387.96

ऐसे चेक करें लेटेस्ट रेट

गाड़ीचालक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्स के जरिये ले