रायपुर 21 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा के 78 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है।सब मिलकर मिशन 65 प्लस को लेकर जुट गए हैं।
श्री कौशिक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सदैव की तरह हमारा प्रत्याशी कमल का फूल होता है, नाम कोई भी हो हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। प्रदेश में लगातार तीन बार भाजपा की सरकार है साथ ही केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार कार्य कर रही है, यह सब कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से सम्भव हो पाया है। हमारी पार्टी में कही कुछ भी विरोध वाली बात नहीं है।
उन्होने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित दल है। यहां सभी को उचित मंच पर अपनी बात कहने की पूरी आजादी है यहां असहमति का भी सम्मान है। सभी भाजपाजन अब एकजुट होकर मिशन 65 के लक्ष्य को प्राप्त करने में प्राणपण से जुट गये हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India