Wednesday , December 24 2025

बसपा सुप्रीमो मायावती 04 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में करेंगी दो चुनावी सभाएं

रायपुर 22 अक्टूबर।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आगामी चार नवम्बर को राज्य में दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

जनता कांग्रेस की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री मायावती 04 नवम्बर को जांजगीर चापा जिले के अकलतरा में सुबह एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगी। इसी दिन दोपहर को अम्बिकापुर में भी वह चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगी।

सुश्री मायावती के साथ जनता कांग्रेस एवं बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अजीत जोगी जी भी रहेंगे और वह भी इन सभाओं को सम्बोधित करेंगे।