जगदलपुर 22 अक्टूबर।बस्तर संभाग के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी 23 अक्टूबर को अपने अपने जिला मुख्यालयों पर जुलूस निकालकर एवं रैली कर बस्तरिया अंदाज में नामांकन भरेंगे।
बस्तर(जगदलपुर) जिले से जगदलपुर प्रत्याशी संतोष बाफना, चित्रकोट प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप, बस्तर प्रत्याशी सुभाऊ कश्यप, दंतेश्वरी माता मंदिर से रैली के रूप में दोपहर नामांकन प्रस्तुत करने रवाना होंगे।
कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर प्रत्याशी देवलाल दुग्गा और कांकेर प्रत्याशी हीरा मरकाम दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय कमल सदन से रैली के रूप में नामांकन भरने जाएंगे।
कोण्डागांव प्रत्याशी सुश्री लता उसेंडी 23 अक्टूबर को 11 बजे नामांकन दाखिल करने जायेंगी। केशकाल प्रत्याशी हरिशंकर नेताम भी कल ही नामांकन प्रस्तुत करने जायेंगे।कोंटा प्रत्याशी धनीराम बारसे पूर्वान्ह भाजपा कार्यालय के पास स्थित राम मंदिर से नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय रवाना होंगे।
नारायणपुर प्रत्याशी केदार कश्यप भी जगदीश मंदिर से नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय जायेंगे। बीजापुर प्रत्याशी महेश गागड़ा मोटर सायकिल रैली के साथ नामांकन प्रस्तुत करने जायेंगे। दंतेवाड़ा प्रत्याशी भीमा मंडावी भाजपा कार्यालय से रैली के साथ नामांकन दाखिले हेतु रवाना होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India