Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने कोबरा बटालियन के शहीद डिप्टी कमांडेंट को दी श्रद्दाजंलि

भूपेश ने कोबरा बटालियन के शहीद डिप्टी कमांडेंट को दी श्रद्दाजंलि

रायपुर, 14 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए 208 वीं कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा श्री कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी शहादत दी। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तेज होगा।

श्री बघेल ने श्री विकास कुमार के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है।