3 अक्तूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि माता दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय पर्व है, जिसमें देवी के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा होती है। ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन देवी मां का आह्वान किया जाता है, जिसके लिए घटस्थापना की जाती है।
नवरात्रि की पूजा देश के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में होती है। वहीं देवी के भक्त घर पर भी नवरात्रि पूजा करते हैं, जिसके लिए घर के मंदिर में माता की पूजा के लिए घटस्थापना की जाती है। नौ दिन की पूजा के लिए पहले से कुछ तैयारियों की जरूरत होती है क्योंकि देवी मां आपके घर पर 9 दिनों के लिए वास करने आ रही होती हैं। ऐसे में अगर आप घर पर नवरात्रि पूजा करने जा रहे हैं तो तैयारियां शुरू कर दें। सबसे पहले नवरात्रि पूजा के लिए जरूरी सामान घर ले आएं। नवरात्रि की पूजा में किन चीजों की जरूरत होती है, उसकी एक सूची तैयार कर लें ताकि पूजा के वक्त किसी चीज की कमी न हो और आप कोई सामान भूले नहीं।
घटस्थापना के लिए सामान
- घटस्थापना के लिए कलश
- जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र
- जौ बोने के लिए शुद्ध साफ मिट्टी
- जौ, अगर जौ न मिले तो गेहूं
- कलश को ढकने के लिए मिट्टी या तांबे का ढक्कन
- कलश में रखने के लिए एक सिक्का
- पीपल या आम के पत्ते
- रोली
- कलावा
नवरात्रि पूजन के लिए सामग्री
- गंगाजल
- सुपारी
- दूर्वा
- पीतल
- तांबे या स्टील का एक लौटा, जल से भरा हुआ
- रेशेदार ताजा नारियल
हवन सामग्री
- हवन के लिए सूखा नारियल
- फूल
- पान
- रुई बत्ती
- तिल का तेल या घी
- दीपक जलाने के लिए दीया
- भोग के लिए मिठाई और फल
देवी मां के श्रृंगार के सामान की लिस्ट
नवरात्रि पर मां दुर्गा का श्रृंगार किया जाता है। इसके लिए देवी की तस्वीर या प्रतिमा होनी चाहिए। देवी मां के श्रृंगार के लिए लाल रंग की चुनरी, कुमकुम, लाल बिंदी, आलता, लाल चूड़ियां, सिंदूर और मेहंदी आदि सामान की जरूरत होती है। फूलों या मोतियों की माला और लाल रंग की साड़ी अर्पित की जाती है। माता की चौकी को सजाने के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा होना चाहिए। इसके अलावा कई लोग आटे की चौक भी बनाते हैं। जिसके लिए एक मुट्ठी आटा या चावल के साथ हल्दी की जरूरत होती है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					