Tuesday , November 5 2024
Home / MainSlide / यौन उत्पीड़न के मामलों के निपटारे मंत्रिसमूह का गठन

यौन उत्पीड़न के मामलों के निपटारे मंत्रिसमूह का गठन

नई दिल्ली 25 अक्टूबर।केन्‍द्र ने कार्यस्‍थल पर महिलाओं के यौन उत्‍पीड़न के मामलों के निपटारे के लिए मौजूदा विधिसम्‍मत और संस्‍थागत ढांचे की जांच के लिए मंत्रिसमूह का गठन किया है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके अध्‍यक्ष गृहमंत्री राजनाथ सिंह होंगे।मंत्रिसमूह में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन और महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं। यह समूह तीन महीने के अन्‍दर महिलाओं की सुरक्षा के मौजूदा प्रावधानों की समीक्षा करेगा और अन्‍य अपेक्षित उपायों की सिफारिश करेगा।

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने एक इलेक्‍ट्रॉनिक शिकायत बॉक्‍स की भी शुरूआत की है।उन्होने कहा कि..इस इलेक्ट्रॉनिक बॉक्‍स के माध्‍यम से सभी महिलाएं कार्यस्‍थल पर यौन उत्‍पीड़न के खिलाफ आवाज उठा पाएंगी।ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रणाली शी-बॉक्‍स में  एक बार शिकायत पहुंचने पर कार्रवाई करने के लिए इसे अधिकृत संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया जाता है..।इन शिकायतों पर की गई कार्रवाई पर नियमित निगरानी के लिए एक तंत्र तैयार किया जाएगा..।