Wednesday , April 24 2024
Home / देश-विदेश / उत्तरप्रदेश में अराजपत्रित पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार खत्म

उत्तरप्रदेश में अराजपत्रित पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार खत्म

लखनऊ 30 अगस्त।उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रुप-बी अराजपत्रित तथा ग्रुप सी और डी पदों की चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार खत्म करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कल मंत्रिमंडल की बैठक में इन पदों के लिए इंटरव्यू खत्म करने का निर्णय लिया गया।प्रदेश में अब गैर-राजपत्रित पदों के लिए किसी भी प्रकार का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा और सरकार में सारी भर्तियां सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से करने का फैसला किया है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इन सरकारी पदों पर नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में साक्षात्कार को समाप्त करने का निर्णय लिया है। हालांकि समूह ख के राजपत्रित पदों के लिए साक्षात्कार जरूरी रहेगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नये नियम का मौजूदा समय में चल रही समूह ख की भर्तियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।