Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ को देश का सबसे समृध्द राज्य बनाएंगे – जोगी

छत्तीसगढ़ को देश का सबसे समृध्द राज्य बनाएंगे – जोगी

राजनांदगांव 25अक्टूबर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अजीत जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब छत्तीसगढियों की सरकार बनाएंगे और छत्तीसगढ़ को भारत को सबसे समृध्द राज्य बनाएंगे।

श्री जोगी ने आज मानपुर मोहला विधानसभा क्षेत्र के धुर नक्सली क्षेत्र आउंधी में महागठबंधन के  प्रत्याशी संजीत ठाकुर के पक्ष में आयोजित सभा में जोगी शासन काल याद दिलाते हुए कहा देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य था जहां पर हमनें किसानों की धान खरीद शुरू की थी किसानों के लिए पानी, बिजली की व्यवस्था की, किसानों का कोठा धान से भरा रहता था हमनें किसानों का मजबूत किया।

उन्होने कहा कि जोगी राज में एक भी किसान कर्ज के कारण आत्महत्या नहीं किया और आज परिस्थिति ठीक विपरीत हैं छत्तीसगढ़ किसान आत्महत्या के मामले में देश में तीसरे स्थान पर हैं। श्री जोगी ने शपथ पत्र की बातों का याद दिलाते हुए कहा जोगी सरकार बनते ही शपथ की बातों का तत्काल अमल किया जाएगा। धान कटाई का समय होने के बावजूद श्री जोगी को सुनन हजारों का ग्रामीण आउंधी पहुंचे।