Monday , November 24 2025

Kavya Maran ने IPL मैचों को लेकर बड़ा खुलासा किया

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का जब भी कोई मैच खेला जाता है, तब मैच से ज्यादा महफिल तो टीम की मालकिन काव्या मारन लूट लेती हैं।

काव्या को अक्सर अपनी हैदराबाद की टीम का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में स्पॉट किया जाता हैं। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की जीत या हार हो, काव्या के मीम्स तेजी से इंटरनेट पर छाए रहते हैं। अब उन्होंने इनको लेकर बड़ा खुलासा किया हैं।

Kavya Maran ने अपने वायरल मीम्स पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, साल 2023 में काव्या मारन (Kavya Maran) रातोंरात इंटरनेट पर उस वक्त छा गईं, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान संभाली। इसके बाद वह हैदराबाद की टीम को मौजूदा समय में सबसे मजबूत फ्रेंचाइजी बनाने में कामयाब हुई। उनकी टीम में ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन ज्यादा धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं।

काव्या को स्टेडियम में अक्सर अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जाता है। कई मौकों पर, काव्या को SRH के ड्रेसिंग रूम में भी मोटिवेशनल स्पीच देते हुए देखा जाता है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस खेल के लिए अपने जुनून को लेकर बात की। उन्होंने इस पर भी खुलकर बात की कि वह स्टेडियम में चाहे बॉक्स में बैठी हो, तब भी कैमरामैन उन्हें ढूंढ लेता है।

इनसाइडस्पोर्ट के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा,
“ये मेरी वास्तविक भावनाएं हैं जो आप देखते हैं। हैदराबाद में, मैं कुछ नहीं कर सकती, मुझे वहां बैठना पड़ता है। ये ही एकमात्र ऐसी जगह जहां मैं बैठ सकती हूं, लेकिन जब मैं अहमदाबाद या चेन्नई जाती हूं, और मैं कई फीट दूर, किसी बॉक्स में बैठी होती हूं, तब भी कैमरामैन मुझे ढूंढ ही लेता है। इसलिए, मुझे समझ में आता है कि ये मीम्स कैसे बन जाते हैं।”

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बार साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। तब से यह फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के फाइनल में केवल दो बार साल 2018 और 2024 में ही पहुंच पाई है। काव्या मारन की हैदराबाद की टीम अपने दूसरे खिताब को जीतने की उनकी तलाश अब भी जारी है।

The three remaining ninjutsu ryu Togakure ryu, Gyokushin ryu, and Kumogakure. Find station information, maps, schedules and fare options. Dealt with over five hundred type of animals and dissected nearly fifty of them. As Governing Council, we are committed to ensure a fair, all inclusive and transparent elections to the Governing Council GC and set the Association on a stronger path for further growth. The Eiffel Tower is one of the most popular sightseeing destinations in Paris. Open mic talk show with comedy sketches, voice over acting, and karaoke sessions. Antiretroviral medications are a serious treatment taken under the supervision of a physician for an entire month that may cause various side-effects. Goldman Sachs to put the brakes on Marcus expansion in UK. Three letters that have since been uniting racetrack performance with incredible sportiness in everyday driving on the road. The flat was really nice and comfy, everything was prepared and clean and we got all informations we needed in advance. Tap the screen icon to lock your current tablet screen in place and to prevent rotation. Inside the video window there are several commands and a Playlist button. What would you recommend as an alternative to the walnut meal? Some are very tiny and others are around the size of a baked potato. A friend playing for Calin, who was coaching Braunschweig's development team, convinced Calin to give Dennis another chance. This record has to be in the top 10 most annoying records of all time for sure and why this horrible annoying record still gets air play on radio stations is beyond belief.