Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 25 अक्टूबर।जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज शाम अनंतनाग जिले के अरवानी बिजबेहड़ा में गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए।इस क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। रिहायशी क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने पर संयुक्‍त सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्‍त की जा रही है। इस क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

एक अन्‍य घटना में बारामूला जिले के क्रीरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्‍कर-ए-तयबा के दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए इन आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।