नई दिल्ली 26 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज यहां बातचीत के बाद यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि..जहां तक सीटों के नंबर का सवाल है 2-3 दिनों में हम नंबर को घोषित करेंगे।.।
उन्होने कहा कि सभी साथियों से चर्चा में एक सुर उभर कर आया है कि 2019 के चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में फिर से एक बार केन्द्र में परचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता की सरकार बनेगी और बिहार में भी एनडीए एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा।
श्री शाह ने कहा कि गठबंधन के अन्य दलों लोकजन शक्ति पार्टी और आर.एल.एस.पी. को भी सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India