Friday , January 24 2025
Home / जीवनशैली / क्या आप भी शैम्पू करते वक्त टूटते वालों से परेशान…? इन खास सुझावों पर दें ध्यान !

क्या आप भी शैम्पू करते वक्त टूटते वालों से परेशान…? इन खास सुझावों पर दें ध्यान !

रोजाना शैम्पू करने से बाल ड्राई हो जाते हैं , इसलिए हफ्ते में दो या तीन दिन ही करें ।

शैम्पू को बालों पर लगाने के बजाय जड़ों पर लगाएं । इससे बाल अच्छे से साफ होंगे और रुसी भी दूर होग ।

हमेशा बालों की बनावट के हिसाब से शैम्पू का चयन करें | हेयर टाइप के अनुसार शैम्पू नहीं चुनेंगे , तो बालों को नुकसान पहुचेगा।

शैम्पू लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह गीला कर लें । बाल गीले नहीं होंगे , तो न तो शैम्पू ठीक से फेलेगा और न अच्छे से झाग आएगा !

शैम्पू से पहले बालों को अच्छी तरह कंघी करें । ऐसा करने से बाल धोते समय ज्यादा नहीं गिरते हैं ।

शैम्पू करते समय बालो को ठंडे पानी से धोना चाहिए क्योकि गर्म पानी से बालों को धोने से बाल झड़ने की समस्या बढ़ सकती है।