Thursday , January 9 2025
Home / खास ख़बर / एमपी:जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्टरी में भयानक विस्फोट, 13 लोग हुए गंभीर घायल

एमपी:जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्टरी में भयानक विस्फोट, 13 लोग हुए गंभीर घायल

जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया के एफ6 अनुभाग में मंगलवार की सुबह पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय फायर हो गया। जिस समय ब्लास्ट हुआ उस वक्त भवन में लगभग 12 से 13 लोग काम कर रहे थे। सभी लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को महाकौशल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उपचार जारी है।

कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका
चिकित्सकों ने बताया कि महाकौशल हॉस्पिटल रेफर किया गया है, उनके नाम है श्यामलाल और रणधीर है। दोनों की हालत गंभीर है, जिन्हें कम चोट लगी है उनका भी उपचार किया जा रहा है। वहीं मलबे में कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका। राहत बचाव कार्य जारी है।

क्या बोले अधिकारी
पूरे मामले को लेकर आयुध निर्माणी खमरिया से जुड़े अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि रूसी पेचोरा बम को उबालकर निकाला जा रहा है। यह करीब 30-40 साल पुराना बम है। हम काफी समय से उबालकर निकालने की प्रक्रिया कर रहे हैं। विस्फोट वहीं हुआ। जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ, उसमें हमारे चार साथी थे, उनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति लापता है। दूसरी बिल्डिंग में करीब 11 कर्मचारी थे, वे सभी सुरक्षित हैं, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। जांच कमेटी गठित कर दी गई है।