Thursday , January 9 2025
Home / खास ख़बर / केदारनाथ: अतिवृष्टि के बाद पहली बार एक दिन में सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

केदारनाथ: अतिवृष्टि के बाद पहली बार एक दिन में सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अतिवृष्टि के लगभग एक माह बाद पहली बार केदारनाथ में एक दिन में दर्शनार्थियों की संख्या सात हजार से अधिक रही। रविवार को धाम में 7102 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद से धाम में अभी तक 11 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

सोनप्रयाग सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने बताया कि रविवार को पैदल मार्ग खुलने के बाद दिनभर में कुल 18388 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान धाम में 7102 यात्रियों ने दर्शन किए, जबकि 4626 यात्री सोनप्रयाग लौट आए।